Search
Close this search box.
Traffictail

अब्बास-निखत के बीच सिर्फ इतना फासला:जेलर के रूम में मुलाकात करने वाले पति-पत्नी रातभर मिलने को तड़पे, लेकिन

विधायक अब्बास अंसारी और पत्नी निखत

विधायक अब्बास अंसारी और पत्नी निखत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चित्रकूट जिला जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से उसकी पत्नी को मिलाने में नियमों के उल्लंघन के मामले में डीआईजी जेल ने अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान लिए। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुलाकाती रजिस्टर की जांच की। इसमें पता चला कि शुक्रवार को विधायक से मिलने उसकी पत्नी निखत बानो साढ़े दस बजे के बाद पहुंची थी।

रविवार की सुबह जेल परिसर के बाहर और अंदर कार्यरत कर्मचारियों के हावभाव बदले रहे। सभी बातचीत करने में झिझकते रहे। सुबह नौ बजे जांच अधिकारी डीआईजी जेल शैलेंद्र कुमार मैत्रेय पहुंचे। उन्होंने अब्बास की बैरक और महिला बैरक में बंद उसकी पत्नी निखत के आसपास की सुरक्षा का जायजा लिया। 

उन्होंने एक फरवरी से 10 फरवरी तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। रजिस्टर का रिकार्ड जांचा जा रहा है। इसमें अब्बास से मिलने आने वालों की सूची बन रही है। उनके मोबाइल नंबर से विधायक से उनका रिश्ता भी जाना जाएगा। बताया गया कि अभी तक की जांच में यह सामने आया कि विधायक की पत्नी दो बार ऑन रिकार्ड भी मिल चुकी है। सीसीटीवी फुटेज से उसके कई बार आने का पता चला है।

निलंबित जेल अधीक्षक और जेलर के लिए बयान

जेल डीआईजी ने जांच के दौरान निलंबित किए गए जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर व जेलर संतोष कुमार के भी कमरे में बयान लिए। उनके सामने ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। संदेह होने पर उनसे पूछताछ की गई। डीआईजी जेल का कहना है कि अभी जांच जारी है। इसकी जानकारी शासन को दी गई है।

Source link

क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

कांग्रेसजनों ने किया अतिथि शिक्षकों की मांगों का पूर्ण समर्थन अतिथि शिक्षकों को तत्काल नियमित करे राज्य सरकार – पंकज शर्मा सीहोर । सोमवार को अपनी विभिन्न जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों से कांग्रेसजानों ने मुलाकात कर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने बताया कि