सीहोर
पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है
मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज
सीहोर में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के विधानसभा क्षेत्र इछावर में कृषि भूमि में फर्जी वाड़े का मामला सामने आया है जहां तहसीलदार ऋतु भार्गव ने खुद थाने जाकर अपने पटवारी अधिकांश शर्मा एवं भाजपा नेता शंकर जायसवाल सहित कुल 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई पटवारी अधिकांश शर्मा ने आरोपीगणों के साथ मिलकर कुल 18.593 हेक्टेयर भूमि फर्जी तरीके से नाम की,दरअसल यह पूरा मामला साल 2017 से 2019 के बीच का है जब हल्का पटवारी अधिकांश शर्मा ने खजुरिया घेघी के राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ कर रिक्त खसरा नंबरों में अतिरिक्त प्रविष्टि कर नए नाम जोड़कर इन पांच लोगों को फर्जी तरीके से भूमि स्वामी बनाया गया जहां इन फर्जी भूमि स्वामियों द्वारा उक्त भूमि राजस्व अभिलेखों में बताकर कई शासकीय अशासकीय बैंकों से ऋण भी ले लिया गया यह पूरा मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब चैन सिंह बाबूलाल मेवाड़ा नामक असली जमीन मालिक के पास उनकी जमीन में फर्जी तरीके से बनाए गए भूमि स्वामी द्वारा नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया गया तो साइबर तहसील से बाबूलाल पिता चैन सिंह के पास उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज इसके बाद उन्होंने इसके लिखित शिकायत जिम्मेदार आला अधिकारियों को की उसके बाद जांच चली और अब तहसीलदार ने पटवारी सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
बाइट – प्रवीण सिंह कलेक्टर सीहोर