Search
Close this search box.
Traffictail

Gorakhpur News:शादी से इनकार पर किशोरी ने जहर निगला, हालत गंभीर – Teenager Swallowed Poison After Refusing To Marry Condition Critical

सांकेतिक तस्वीर।

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

गोरखपुर जिले में खोराबार इलाके के एक गांव में युवक के शादी से इनकार पर 16 वर्षीय किशोरी ने शनिवार रात में जहर निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। पुलिस की मौजूदगी में उसका उपचार चल रहा है। शनिवार को ही किशोरी को घर से दो दिन लापता होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द किया था।

जानकारी के मुताबिक, बिहार की मूल निवासी किशोरी खोराबार में अपने बुआ के घर पिछले सात महीने से रह रही है। किशोरी का प्रेम संबंध बुआ के गांव के ही एक युवक से हो गया। 10 फरवरी 2023 को किशोरी घर से भाग गई। प्रेमी के कहने पर वह शहर के एक होटल में रुकी।

इधर उसकी बुआ ने थाने पर अरोपी युवक जुग्नू के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया। उधर, युवक ने शादी से अभी इनकार करते हुए बालिग होने के बाद शादी करने की बात कह दी। इसके बाद किशोरी खुद 11 फरवरी 2023 को थाने आ गई। जिसके बाद पुलिस ने बुआ को सुपुर्द कर दिया।

शनिवार रात में किशोरी ने जहर निगल लिया। आनन-फानन उसे परिजन रामनगर कड़जहा स्थित एक नर्सिंग में भर्ती करा दिए, जहां महिला पुलिस कर्मी की मौजूदगी में उपचार चल रहा। उधर, किशोरी की बुआ ने बताया कि भागने के बाद में बेंगलुरु में रहने वाले प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया। जिससे आहत होकर थाने आई। मैं घर लाने से मना कर रही थी फिर भी पुलिस ने जबर्दस्ती भेज दिया।

खोराबार प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर ने कहा कि किशोरी थाने पर आई थी। उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था। बाद में उसने जहर निगल लिया, उसे भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही।

Source link

क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

कांग्रेसजनों ने किया अतिथि शिक्षकों की मांगों का पूर्ण समर्थन अतिथि शिक्षकों को तत्काल नियमित करे राज्य सरकार – पंकज शर्मा सीहोर । सोमवार को अपनी विभिन्न जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों से कांग्रेसजानों ने मुलाकात कर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने बताया कि