छबड़ा कस्बे के वार्ड चार में सुचारू रूप से सफाई नही होने से वार्ड पार्षद मुकेश पांचाल द्वारा जहा आज अर्दनग्न अवस्था मे पालिका के गेट पर मोन धरने पर बैठ गया तो वही भाजपा समर्थित अन्य पार्षदों ने भी अपने ही बोर्ड के विरुद नाराजगी जताते हुवे धरने पर बैठे पार्षद मुकेश पांचाल का समर्थन किया,
आपको बता दे कि गत दिनों महाशिव रात्रि मेले को लेकर सम्पन्न हुई बोर्ड बैठक में जहा मेला अध्यक्ष व अन्य कार्यो को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नही ले रहा है तो वही बैठक के दौरान वार्ड चार के पार्षद मुकेश पांचाल द्वारा वार्ड में सफाई नही होने से मुकेश पांचाल ने पालिका पर धरने प्रदर्शन की चेतावनी दे डाली थी वही आज पार्षद मुकेश पांचाल ने नगर पालिका पहुच अपनी मांगों को मनवाने को लेकर अर्दनग्न अवस्था मे धरने पर बैठ गए तो वही पार्षद रोहित अरोड़ा ने भी अपने वार्ड में सफाई कर उक्त गंदगी को पालिका के गेट पर डाल नाराजगी जताते हुवे मुकेश पांचाल के साथ धरने पर बैठ गए अब देखना यह होगा कि भाजपा बोर्ड के भाजपा पार्षद ही अपने बोर्ड के विरुद धरने पर है ।