पंचायत समिति छबड़ा प्रधान हरिओम नागर ने आज सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को छबड़ा से मध्यप्रदेश सीमा तक के स्टेट हाईवे मार्ग पर संकेत चिन्ह लगवाने एवं सड़क मार्ग के दोनों और विशेष कर घुमावदार स्थानों पर रेलिंग लगाने की मांग की है, पूर्व मे भी इस मार्ग पर कई दुर्घटनाये हो चुकी है अभी हाल ही मे छबड़ा के दो युवाओं क़ी भी घुमाव पर गाड़ी क़ी दुर्घटना होने से मृत्यु हो गईं थी, इस मार्ग पर घांटिया व घुमाव अधिक होने से हमेशा एक्सीडेंट क़ी संभावना बनी रहती है, एवं नजदीक ही थर्मल पावर प्लांट होने से ट्रैफिक का दबाव भी अत्यधिक रहता है इसलिए विभाग को जल्दी ही संकेतक चिन्ह व रेलिंग लगाने क़ी मांग क़ी है उपरोक्त जानकारी प्रधान कार्यालय प्रभारी कौशल शर्मा ने दी ।