जाने देश मैं मौसम का हाल
Weather Update राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में वृद्धि हो रही है। रविवार तक दिल्ली में पारा 30 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है। वहीं, यूपी,पंजाब में भी पारा आने वाले दिनों में बढ़ने के संकेत हैं। पहाड़ी राज्यों में चार दिनों तक बारिश होने की संभवाना मौसम विभाग बता रहा है । मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 19-21 फरवरी तक मध्यम गति की बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, इस दौरान बर्फबारी भी हो सकती है । वहीं बाकी के इलाकों में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत और मध्यम और पूर्वी में भारत में न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड, असम मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। विभाग ने बताया है कि 18 फरवरी को पहाड़ी राज्यों में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेस आने वाला है। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान – मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके बाद 19-21 फरवरी तक मध्यम बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश,में भी 19-21 फरवरी के बीच हल्की बारिश व बर्फबारी का अलर्ट है। अंडमान और निकोबार में अगले पांच दिनों तक हल्की वर्षा होने की संभावना है।