Search
Close this search box.
Traffictail

नकाबपोश बदमाशो द्वारा कस्बा छीपाबङौद में सर्राफा व्यवसाय की दुकान से 125 किलो
चाँदी की डकैती करने वाली अन्तर्राज्जीय गैंग का पर्दापाष,

उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना ने बताया कि दिनांक 12.02.2023 को परिवादी श्री गौतमचन्द पुत्र स्व. गणेशलाल गोयल जाति महाजन उम्र 55 साल निवासी सर्राफा बाजार होली का खूंट छीपाबडौद ने थाना छीपाबडौद पर रिपोर्ट पेश की कि मेरे मकान के नीचे ही मेरी सर्राफा की दुकान है। कल शाम को 6 बजे के लगभग मैं अपनी दुकान को बंद कर घर आ गया। रात्रि समय करीब 3 बजे मुझे दुकान पर से खटपट की आवाज सुनाई दी और मैंने मकान के झरोखे से बाहर देखा तो करीब कुछ आदमी खडे दिखे। मैंने उनको टोका तो उन्होंने मेरे ऊपर गिलोल चलाई और मेरी दुकान से कट्टों में सामान ले जाते दिखे तो मैंने देखा कि 8-9 आदमी थे, जिन्होंने 6-7 कट्टों में दुकान से सामान भरकर ले जाते दिखे। मैंने नीचे आकर देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। बडी तिजोरी का मैन गेट तोडकर खुला हुआ था। जिसमें रखी चांदी व चांदी के जेवरात वजन करीब 125 किलो लगभग अज्ञात चोर चुराकर ले गये इत्यादि, पर थाना छीपाबडौद पर मुकदमा नम्बर 87/2023 धारा 457,380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

मौके परः- घटना की गंभीरता को देखते हुये मन पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचा तथा घटनास्थल का सूक्ष्मता से नजरी निरीक्षण किया तथा उच्चाधिकारियो को घटना के हालात निवेदन किये। घटना स्थल परएफएसएल, एम.ओ.बी. डॉग स्कॉड एवं साईबर सैल की विभिन्न टीमों को मौके पर बुलवाया जाकर सूक्ष्मता से निरीक्षण करवाया गया तथा सीसीटीवी फुटेज का विष्लेषण किया गया।

टीम गठनः- घटना की गंभीरता को देखते हुये जिनेन्द्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पूजा नागर वृताधिकारी वृत छबडा सुपरवीजन में चन्द्र प्रकाष यादव पु0नि0 थानाधिकारी थाना छीपाबडोद, राजेष मीना थानाधिकारी थाना छबडा एवं सत्येन्द्र सिंह हैड कानि0 प्रभारी साईबर सैल कार्यालय हाजा की विषेष टीमों का गठन किया गया।
खुलासाः- गठीत टीम के द्वारा विशेष मुखबीरों से प्राप्त सूचनाओ एंव जानकारी के संकलन एंव साईबर सेल के विश्लेषण व सीसीटीवी के आधार पर पता चला कि घटना में अर्न्तराज्जीय गिरोह के साथ स्थानीय व्यक्तियों का हाथ है। उक्त घटना का खुलासा करते हुऐ घटना में संलिप्त आरोपीगण तेजसिंह गुर्जर, प्रमोद सोनी, प्रमोद उर्फ गोलु ब्राहम्ण एवं सूरज खरवाल को डिटेन कर अनुसंधान किया गया जो घटना में संलिप्त पाये जाने पर उनकेे कब्जे से घटना को अंजाम देने के बाद बंटवारे में मिली करीब 05 किलो चाँदी मुल्जिमान की निशादेही से बरामद की गई एवं घटना में प्रयुक्त म्त्ज्प्ळ। गाड़ी को डिटेन की जाकर डिटेनशुदा मुल्जिमानो से घटना में अन्य संलिप्त आरोपियान एवं शेष रही चाँदी के बारे में अनुसंधान जारी है। मुल्जिमान से चोरी की अन्य वारदातों के सम्बन्ध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है। सत्येन्द्र सिंह प्रभारी साईबर सैल की विषेष भूमिका रही।

तरीका वारदातः- डिटेन अभियुक्त तेजसिंह गत दो साल से गाँव छोङकर कस्बा छबङा के गणपती कॉलोनी में मय परिवार के स्वंय के निजी मकान में निवास करता है, जिसकी मित्रता अपने पङोस में रहने वाले बल्लु सांसी व कस्बा छीपाबङौद के प्रमोद उर्फ गोलु ब्राहाण से थी। तेजसिंह व बल्लु सांसी ने अपने मित्र गुगोर निवासी सूरज खारवाल से संपर्क किया एवं प्रमोद उर्फ गोलु ब्राहाण ने कस्बा छीपाबङौद के प्रमोद सोनी से संपर्क किया। सभी के बीच आपस में संपर्क होने पर फरियादी की दुकान को चिन्हित करके वारदात की योजना बनाकर एमपी के पवन पुत्र बापुङा, गंगु पुत्र बापुङा, देवेन्द्र पुत्र राधेश्याम जातिगण पादरी निवासीगण खेजङा, रामकिशोर, केदार पुत्र बाबु, सोनू पुत्र रामप्रसाद, .संजय पुत्र चतरसिंह, मिथुन पुत्र माखन जातिगण पादरी निवासीगण बीलाखेङा थाना धरनावदा जिला गुना एम0पी0 व अन्य पारदियो से संपर्क किया। जिसके बाद बल्लु सांसी ने स्वंय की गाङी व सूरज खारवाल ने अपनी स्वंय की गाङी से दिनांक 11.02.2023 को उक्त पारदी गिरोह को अपनी गाङियो में बैठाकर कस्बा छीपाबङौद में आये और रात्रि के समय पारदियो के साथ में मिलकर घटना को अंजाम दिया। उक्त आरोपीगण वारदात करने से पहले रैकी करते है उसके बाद घटना को अंजाम देते है।
गिरफ्तार आरोपीः-

  1. तेजसिंह पुत्र लक्ष्मण जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी बिसलाई थाना हरनावदाशाहजी हाल गुगोर रोड गणपती कोलोनी रेल्वे फाटक के पास छबङा जिला बाराँ
  2. प्रमोद पुत्र भवानीशंकर जाति सोनी उम्र 47 साल निवासी थाने के पीछे कृष्णा कोलोनी छीपाबङौद थाना छीपाबङौद जिला बाराँ
  3. प्रमोद उर्फ गोलु पुत्र महावीर जाति ब्राहाण उम्र 29 साल निवासी थाने के पीछे कृष्णा कोलोनी
    छीपाबङौद थाना छीपाबङौद जिला बाराँ
  4. सूरज खरवाल पुत्र हरिप्रसाद उम्र 24 साल निवासी गुगोर थाना छबडा

पुलिस टीमः-

  1. चंद्रप्रकाश यादव पु0नि0 थानाधिकारी थाना छीपाबङौद
  2. राजेश मीणा पु0नि0 थानाधिकारी थाना छबङा
  3. सुरेन्द्र कुन्तल उ0नि0 थानाधिकारी थाना बापचा
  4. महेश कुमार सउनि थाना छीपाबङौद
  5. सत्येन्द्र सिंह हैड कानि0 प्रभारी साईबर सैल
  6. बालमुकंद हैडकानि0 750 थाना छीपाबङौद
  7. रणवीर कानि0 थाना छबङा
  8. किशोर कानि0 51 थाना छीपाबङौद
  9. कंवरपाल कानि0 1317 थाना छीपाबङौद
  10. सुमेर सिंह कानि0 822 थाना छीपाबङौद
  11. श्याम चोधरी कानि0 1387 थाना छीपाबङौद
क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

कांग्रेसजनों ने किया अतिथि शिक्षकों की मांगों का पूर्ण समर्थन अतिथि शिक्षकों को तत्काल नियमित करे राज्य सरकार – पंकज शर्मा सीहोर । सोमवार को अपनी विभिन्न जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों से कांग्रेसजानों ने मुलाकात कर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने बताया कि