झालावाड़ के झालरापाटन थाना क्षेत्र में शादी समारोह में आई युवती से लूट की वारदात, सामने आयी हैं सूरजपोल गेट कबबाहर बस में बैठते समय युवती का पर्स छीना, 3 हजार रु नगदी, मोबाइल तथा कुछ गहने सहित पर्स छीन ले गए बाइक सवार दो बदमाश, झालरापाटन थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।