Search
Close this search box.
Traffictail

महाशिवरात्रि पर सांगोद नगर में भव्य व शाही जुलूस निकाला गया जिसके प्रत्यक्ष हजारों लोग बने।

देवाधिदेव महादेव और माता गौरी के विवाह के प्रतीक महाशिवरात्रि पर सांगोद नगर में भव्य व शाही जुलूस निकाला गया जिसके प्रत्यक्ष हजारों लोग बने। सांगोद नगर में महाशिवरात्रि के जुलूस से सांगोद नगर शिवमय हो गया महादेव की शाही बारात में विभिन्न प्रकार के स्वांग, जीवंत शिव पार्वती की झांकी नृत्य करते बारातियों ने सबका मन मोह लिया। महाशिवरात्रि का जुलूस खाड़ा परिसर से पुराना बाजार होते हुए तहसील रोड, गांधी चौराहा, कोटा रोड, कुम्हारों का मोहल्ला होते हुए वापस खाड़ा परिसर में पहुंचा। महादेव की बारात में रंग अबीर गुलाल और जमकर आतिशबाजी हुई और श्रद्धालुओं ने शिव बारात जमकर ढोल, नगाड़े, डमरु बजाए। अलग-अलग बैंडों ने महादेव की बारात को और मनमोहक बना दिया।
रथ पर सवार हुए उमाशंकर,हुआ स्वयंवर-महादेव की शाही बारात के दौरान विशाल स्टेज बनाया गया जहां पर महादेव और पार्वती का स्वयंवर हुआ जिससे हजारों लोगों गहवा बने शिव और पार्वती का स्वयंवर देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए और जय महादेव हर हर महादेव के जयकारों से माहौल रंगीन हो गया। महादेव पार्वती को पूरे सांगोद नगर में रथ से भ्रमण करवाया गया और उनके आगे आगे औघड़ बाबा और बाराती नाचते रहे। महादेव की बारात देखने के लिए लोग सड़कों, चौराहों व छतों पर घंटों तक इन्तजार करते रहे।

क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

कांग्रेसजनों ने किया अतिथि शिक्षकों की मांगों का पूर्ण समर्थन अतिथि शिक्षकों को तत्काल नियमित करे राज्य सरकार – पंकज शर्मा सीहोर । सोमवार को अपनी विभिन्न जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों से कांग्रेसजानों ने मुलाकात कर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने बताया कि