पुलिस अधीक्षक जिला बारा राज कुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 05.02.2023 को फरियादी श्री कालूलाल निवासी अन्ता ने साइबर पुलिस थाना बारों पर एक रिपोर्ट इस आशय की दी कि उसे बच्चे की शादी एवं मकान की छत डलवाने के लिए लोन की आवश्यकता थी। एसबीआई बैंक जगता मे उसका खाता था वह नगरपालिका अन्ता ने सफाईकर्मी का काम करता है। अन्ता कस्बे में दिनांक 30.11.2022- को तीन लड़के कार से आये जिन्होंने कहा कि वे उसका लोन जारी करवा देंगे। उसके बाद उन लोगो ने उससे मोबाईल फोन से सम्पर्क किया। दिनांक 2.12.2022 को तीनो व्यक्ति मनीष शिवम यश शर्मा उसे कार में बिठाकर धोखे से कोटा ले गये तथा बाद मे जयपुर एसबीआई बैंक रामनगर जयपुर पहुंचे जहाँ पर एक व्यक्ति योगेश नाम का आया ये लोग बैंक मे गये तथा बैंक में बातचीत करके बताया कि उसका लोन कल स्वीकृत होगा उसके बाद उन लोगो ने उसे जगपुर में सिन्धी कैम्प के पास एक होटल मे रखा तथा अगले दिन उसका सिविल कार सही करवाने के लिए दूसरी बैंक से लेकर गये तथा वापस शाम को एसबीआई बैंक रामनगर मे लेकर गये तथा बैंक की कार्यवाही के बाद मुझे वापस अन्ता छोड़ दिया। दिनांक 05.12.2022 को उन चीनो में अन्ता आकर बताया कि मुझे बैंक का खाता अन्ता से रामनगर जयपुर शाखा में करवाना पड़ेगा मे लोग मुझसे मिलने के बाद मुझे वापस घर पर छोड़ गये तथा मेरे मोबाईल नम्बर की सिम को लेकर चले गये। दिनांक 07.12.2022 को मनीष तथा शिवम उसी कार में मेरे घर आये एवं मुझे जयपुर लेकर चले गये एक व्यक्ति कोटा से बैठा था सुबह 6 बजे जयपुर पहुँचे जयपुर पहुँचकर सुबह 10 बजे एसबीआई रामनगर मे पहुँचे दिन भर बैंक मे लोन की कार्यवाही की तथा बैंक के कागजात पर भी मेरे हस्ताक्षर करवाये थे तथा मुझे कहा कि 4-5 दिन में लोन स्वीकृत हो जायेगा उसके बाद ये लोग मुझे अन्ता छोड़ गये। मैं उनसे उनके मोबाईल फोन के मार्फत सम्पर्क मे रहता था ये लोग मुझे जोन दिलाने का झांसा देते रहे उसके बाद उन्होने मुझे फोन में से 26 हजार रूपये भी डालें मुझे शक हुआ कि कोई गडबड है उसके बाद उनके फोन नम्बर बन्द हो गये। मैंने मेरा बैंक का स्टेटमेन्ट निकलवाया तो मुझे पता चला कि मेरा 08.122022 को 6.93800 रूपये का लोन स्वीकृत था उन लोगों ने लोन की उक्त राशि को धोखे से ऑनलाईन मेरी सिम से अपने खाते में ट्रान्सफर करके मेरे साथ की है। उक्त रिपोर्ट पर साइबर थाना पर मुकदमा नं0 06/2023 पारा
420.120बी भादस एवं 66 (8) IT ACT मे दर्ज कर नेत्रपाल सिंह पुलिस उप अधीक्षक थानाधिकारी साइबर थाना द्वारा प्रारम्भ की गई।
टीम गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारी के निर्देशन में थानाधिकारी नेत्रपाल सिंह साइबर थाना के नेतृत्व मे साइबर थाने के कानि दिविजय सिंह है कानि0 विजेन्द्र हैड कानि० लक्ष्मण कान करतार कानि एवं साईबर सेल के सत्येन्द्र सिंह हे का की टीम का गठन किया गया। विशेष योगदान लक्ष्मण कानि व करतार कानि० का रहा है।
घटना का खुलासा गठित टीम ने प्रकरण का खुलासा करते हुए फरियादी के बैंक खाते एवं रामनगर जयपुर के लोन खाते की डिटेल प्राप्त की गई एवं फरियादी के खाते से आरोपीगण के द्वारा ट्राफर की गई रकम के सम्बन्ध में उनके एक्सिस बैंक रामगंजमंडी के खाते से विटेल प्राप्त की गई बैंक रिकार्ड तकनीकी साक्ष्य के आधार पर फरियादी कानूलाल के साथ आरोपी शुभम सेन उर्फ शिवम सौरम उर्फ चिन्टू यश शर्मा व एक अन्य व्यक्ति जयपुर निवासी योगेश के साथ यन्त्र रखकर शुभम सेन द्वारा अपने खाते में फरियादी के लोन की रकम लगभग 04 लाख रुपये ट्रान्सफर करने आरोप में मुलजिमानो के कब्जे से मे उपयोग में लाये गये मोबाइल फोन आदि जब्त किये जाकर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ मे मुलजिमानो द्वारा झालावास तथा कोटा ने भी कई लोगो को लोन दिलाकर उनकी रकम को हड़पने की बात सामने आई है। मुलजिमानों से फरियादी की रकम की बरामदगी के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है उता मुल्जिमानों से और भी कई धोखाधड़ी के मामलों के खुलासे की सम्भावना है।
गिरफ्तार आरोपी-
- शुभम सेन उर्फ शिवम पुत्र देवेन्द्र कुमार जाति नाई उम्र 24 साल निवासी गोरखनाथ मन्दिर के पीछे
रामगंजमंडी थाना रामगजमण्डी जिला कोटा ग्रामीण हाल किराये से आशीष जैन का मकान मेसोदा मण्डी थाना मानपुरा जिला मन्दसौर (मध्यप्रदेश) 2. सौरभ उर्फ चिन्टू पुत्र देवेन्द्र कुमार जाति नाई उम्र 10 साल निवासी गोरखनाथ मन्दिर के पीछे रामगंजमंडी थाना रामगंजमंडी जिला कोटा हाल किराये से आशीष जैन का मकान भैंसोदा मण्डी वाना भानपुरा जिला मन्दसौर (मध्यप्रदेश) ३ यश शर्मा पुत्र भरत शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 22 साल निवासी बाजार नं0 रामगंज मण्डी थाना रामगंज मण्डी जिला कोटा।
पुलिस टीम-
- नेत्रपाल सिंह उप पुलिस अधीक्षक थानाधिकारी चाईबर पुलिस थाना मारा। 2. सत्येन्द्र सिंह हैड कानि0 प्रभारी साइबर सैल बारा
- ज्ञानन्द हे कानि 4. विजय सिंह कानि
- विजेन्द्र हैड कानि0,
- लक्ष्मण कानि (विशेष भूमिका) 7. करतार कानि (विशेष भूमिका)