Search
Close this search box.
Traffictail

कोटा – पचास हजार की रिश्वत लेते A.A.O प्रवीण सक्सेना को कोटा ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

कोटा ACB ने की कारवाई ACB ने बताया कि शम्भूदत्त व संजू मेघवाल के बीच लेनदेन का आपसी विवाद चल रहा था। संजू मेघवाल द्वारा शम्भूदत्त को मरवाने के लिए | हमला करवाया गया, जिसका मुकदमा शम्भूदत्त ने दर्ज करवाया तो पुलिस द्वारा जांच करके संजू मेघवाल को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया था संजू मेघवाल द्वारा उक्त प्रकरण के तथ्य छिपाते हुये शिक्षा विभाग में अध्यापिका की नौकरी प्राप्त कर ली। इस पर शम्भूदत्त ने उक्त प्रकरण के दस्तावेज संलग्न कर जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर को शिकायत दी थी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शम्भूदत्त के प्रार्थना पत्र पर निष्पक्ष जांच हेतु कमेटी गठित की थी शम्भूदत्त निष्पक्ष जांच करवाने के सिलसिले में जांच कमेटी के सदस्य प्रवीण सक्सैना से मिला तो उन्होंने संजू मेघवाल को आरोपी सिद्ध करने हेतु शम्भूदत्त से 75,000 रुपये रिश्वत की मांग की। जायज काम के बदले शम्भूदत्त प्रवीण सक्सैना को रिश्वत रिश्वत राशि नहीं देना चाहता हूँ बल्कि रिश्वत लेते हुये पकडवाना चाहता हूँ।” इस पर दिनांक 12.01.2023 को रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी प्रवीण सक्सेना ए.ए.ओ. कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा सवाई माधोपुर द्वारा परिवादी से 75,000 रुपये रिश्वत की मांग कर 60,000 रूपये लेने हेतु सहमत हुआ जिस पर आज दिनांक 20 02.2023 को ट्रेप कार्यवाही का आयोजन किया गया जिसमें परिवादी से 50,000 रुपये की ही व्यवस्था होने से आरोपी प्रवीण सक्सेना ए. ए.ओ. को परिवादी से 50,000 रूपये रिश्वत राशि प्राप्त करते हुये। आलोक श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक प्र.नि. ब्यूरो कोटा रेंज, कोटा के निर्देशन में रंगे हाथों कोटा एसीबी ने गिरफ्तार किया
ट्रैप टीम
धर्मवीर सिंह पुलिस उप अधीक्षक अ.नि.ब्यूरो स्पेशल यूनिट कोटा मय टीम किशनलाल उप निरीक्षक, योगेन्द्र सिंह हैड कानि. दिलीप कुमार कानि. लालचन्द कानि बबलेश कुमार कानि अभिषेक कानि घनश्याम चालक

क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

कांग्रेसजनों ने किया अतिथि शिक्षकों की मांगों का पूर्ण समर्थन अतिथि शिक्षकों को तत्काल नियमित करे राज्य सरकार – पंकज शर्मा सीहोर । सोमवार को अपनी विभिन्न जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों से कांग्रेसजानों ने मुलाकात कर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने बताया कि