बी एम राठौर
सांगोद 20 फरवरी को जिला कलेक्टर के नवाचार कार्यक्रम के तहत एवम जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र झालानी एवम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जगदीश सोनी के दिशा निर्देशानुसारआज ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लाडपुरा डॉ कमल भार्गव एवम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैथून प्रभारी डाँ. राजेश सामर के सुपर विजन में मवासा रोड स्थित कैथून के ईटों के भट्ठों में काम करने वाले मजदूरों के बच्चो व गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया । सीएचसी कैथून प्रभारी डॉ सामर ने बताया कि 33 बच्चों व 3 गर्भवती महिलाओ का टिकाकरण किया गया गया साथ ही काम करने वाले मजदूरों को खांसी जुकाम बुखार हाथ पैर दर्द पेट दर्द , पेट में कीड़े मारने की दवा, दाद खुजली की दवाइयां भी वितरित की गई । ये प्रोग्राम जिला कलेक्टर के नवाचार प्रोग्राम के रूप में पूरे जिले में चालू किया गया है क्यों की अमावस्या के दिन काम करने वाले मजदूरों के यहां छुट्टी होने के कारण यह सब एक साथ झोपड़ियों पर मिल सके,इस दिन ईटों के भट्टो पर काम वाले अपनी झोपड़ियो में रहते है ।यह मजदूर अपने काम के कारण अस्पताल में समय पर टीकाकरण करवाने नहीं आते हैं इसलिए उनके बच्चे एक गर्भवती महिलाओं का पूर्ण टीकाकरण नहीं हो पाता ।इसी को ध्यान में देखते हुए जिला प्रशासन एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नया नवाचार प्रोग्राम चालू किया है उसी के मद्देनजर देखते हुए आज सीएचसी कैथून कस्बे के ईंट भट्टा एरिया में जाकर कैथून अस्पताल की टीम ने टीकाकरण किया इस दौरान , LHV गीता शर्मा , जीतेश नामा, एएनएम तब्सूम बनो, आशा सहयोगिनी,चंदा रानी व आशा नामा व आगनबाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग रहा।