20 फ़रवरी -छबड़ा में प्रदेश स्तरीय साहू समाज गवर्नमेंट कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन नीमथूर हनुमान मंदिर परिसर कॉन्फ्रेंस हॉल में संपन्न हुआ जिसमें कोटा बूंदी बारां झालावाड़ व संपूर्ण राजस्थान के कोने-कोने से सैकड़ो की संख्या में गवर्नमेंट कर्मचारी अधिकारी वर्ग के लोग व समाजसेवी शामिल हुये l इस समारोह की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश महामंत्री व साहू समाज छबड़ा के अध्यक्ष दिलीप साहू ने की।
साहू समाज के महासचिव परमानंद साहू, नरेश साहू के अनुसार साहू समाज का यह सम्मान समारोह राजस्थान में प्रथम बार छबड़ा की धरती पर अपनी पूर्ण भव्यता एवं ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ जिन्होंने स्टेज पर अपने परिचय,कार्यक्षेत्र के साथ समाज विकास और उन्नति में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी रामनरेश साहू,जगमोहन साहू प्रदीप साहू, मोहनलाल जेपला,गिरधारी साहू,मदनलाल साहू,हरीओम साहू,हेमराज साहू,कोमल साहू,मुकेश साहू,ओमप्रकाश साहू, चम्पालाल साहू,सोनू साहू व युवा अध्यक्ष कुलदीप साहू के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना की सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ शुरू हुई कार्यक्रम के मुख्य अथिति रामचन्द्र ब्यावरा , गजानंद कोटा , श्री मती बबिता छबड़ा , रतन लाल बापचा , बृजमोहन बापचा और मोहनलाल साहू पचपाड़ा ने की। कार्यक्रम में कर्मचारियों व अधिकारियों के अभिभाषण के बाद माल्यार्पण कर स्मृति चिह्न भेट किये गये ।
महिला मण्डल अध्यक्ष निर्मला साहू उपाध्यक्ष सोनम साहू कृष्णा साहू शर्मिला साहू टीना साहू,लीला साहू,शीलासाहू,इंद्रा साहू आदी समाज सेवी महिलाओ ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया l
इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को समाज व देश सेवा करने का संदेश के साथ शिक्षा के महत्व और उपयोगिता का संदेश दिया गया
सामूहिक स्नेहभोज के बाद इस भव्य समारोह का समापन हुआ।