बी एम राठौर
सांगोद 21 फरवरी को महात्मा गांधी के सपनों का स्वच्छ भारत बने उसके लिए सांगोद कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में सांगोद नगरपालिका अधिशासी अधिकारी से मुलाक़ात कर महात्मा गांधी जी के सपनों का स्वच्छ भारत बनाने की बात कर लिखित में बताया कि सरकार द्वारा स्वच्छता के मिशन को सफल बनाने के लिए अनेक योजनाएं बना रखी है उन्ही योजनाओं के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सांगोद नगर में सफ़ाई कर्मचारी व नरेगा मज़दूरों के माध्यम से कार्य किये जा रहे हैं आगामी जब भी नगर पालिका में स्थायी सफ़ाई कर्मचारियों को लेने का कार्य हो उस समय नगर पालिका में स्थायी कर्मचारियों को लेने के लिए स्थानीय बेरोज़गार मज़दूरों को प्राथमिकता के साथ लिया जावे जिससे सांगोद नगर के बेरोज़गार सफ़ाई कर्मचारियों को स्थाई रोज़गार मिलने से सांगोद नगर की साफ़ सफ़ाई को आसानी से ज़िम्मेदारी के साथ किजासकेगी जिस प्रकार कोरोना माहमारी वह उजाड नदी ने बाढ़ का विकराल रूप धारण कर लिया था उस समय सांगोद नगर पालिका द्वारा साफ़ सफ़ाई का कार्य काफ़ी सराहनीय रहा है जिसकी वजह से सांगोद नगरवासियों में बदबू से बीमारी फैलने से बचाया गया अब उसी प्रकार सांगोद नगर में नाले व नालियों की साफ़ सफ़ाई के साथ शौचालयों की साफ़ सफ़ाई को करवाने के लिए स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति की जावे वह लुहारों के चोक के सामने नहाण अखाड़ा चौबे पाड़ा के कार्यशालाओं में इंटरलॉकिंग करवाई जावे क्योंकि सांगोद के प्रसिद्ध नहाण लोक उत्सव के समय कई कार्यक्रम इस स्थान पर आयोजित किए जाते हैं व कोटा रोड महाराज घाट शमशान के पास कीचड़ से भरें हुए कच्चे रास्ते को उजाड़ नदी तक पक्का निर्माण कार्य करवाया जावे साथ ही ताखाजी मोहल्ला क़ब्रिस्तान के पास नाला कई जगह से टूटा हुआ है जिसमें कीचड़ भरा हुआ है जिसकी बदबू से आने-जाने वाले राहगीरों को काफ़ी परेशानी होती है इन का समाधान किया जावे जिससे महात्मा गांधीजी के सपनों का स्वच्छ भारत बनाने में आसानी होगी मुझे आशा ही नहीं पुरी उम्मीद है आप इस कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे कांग्रेस मंडल अध्यक्ष के साथ पूर्व सरपंच फुलचंद गोचर पटेलिया पड़ा सदर इसराइल अंसारी वार्ड पंच बनवारी लाल मेघवाल शरीफ़ अंसारी बनवारी शर्मा दानिश ख़ान प्रदीप शर्मा रमाकांत कुशवाहा विजय वाल्मीकि भँवर लाल रैगर नरोत्तम गोचर राजेंद्र गोचर पप्पू गोचर कन्हैयालाल गोचर मोजुद रहे साथ ही कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मनोज मालव व कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत का माला पहनाकर स्वागत किया जिसमें अफसार प्रधान मोहम्मद शकील शहज़ाद ख़ान सिद्धार्थ सुवालका भी मौजूद रहे