छबड़ा 21 फ़रवरी नगर पालिका छबड़ा द्वारा सफाई ठेके की निविदा को निरस्त करने पर पार्षद खालिद राणा ने उठाए सवाल। पार्षद ने सफाई ठेका निरस्त करने को छबड़ा की जनता के साथ कुठाराघात बताया । साथ ही चेयरमैन व पालिका प्रशासन की हठधर्मिता पर सवाल उठाते हुए मिलीभगत का आरोप लगाया । पार्षद ने बताया कि बार-बार निविदा निरस्त करने से कस्बे की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैं । साथ ही हरिजन बस्ती के गरीब परिवार बेरोजगार हो गए हैं लेकिन चेयरमैन द्वारा अपने मनचाहे ठेकेदार को टेंडर दिलवाने की मनसा को पूर्ण करने के लिए बार-बार निविदा को निरस्त कर दिया जाता है पार्षदों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जाता रहा है परंतु नगर पालिका प्रशासन अपनी मनमर्जी किये जा रहा है छबड़ा कस्बे की सफाई व्यवस्था बदतर होने पर भी पालिका प्रशासन मद मस्त है। पार्षद ने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदारों से मिलीभगत कर के ठेके पर लगे कर्मचारियों का pf अभी तक जमा नही कराया गया है पिछले 11 माह से सफाई ठेका नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है साथ ही छबड़ा की जनता के साथ धोखा है पार्षदों द्वारा भ्रष्टाचार उजागर करने एवं जनता के हित में बोलने पर चेयरमैन द्वारा झूठे आरोप लगा दिये जाते हैं अगर हरिजन बस्ती के लोगो को जल्दी ही रोजगार नहीं दिया गया तो अब सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा । पार्षद राणा ने कहा जनता के हित को देखते हुए सभी पार्षदों को एकजुट होना चाहिए व सफाई ठेका जल्दी करवाने के लिए पालिका प्रशासन पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करना चाहिए ।