छबड़ा – राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन महासंघ के प्रदेश प्रभारी महेंद्र मीणा ने शिक्षा मंत्री और शासन सचिव को पत्र भेजकर मांग की है आरटीई के तहत निशुल्क शिक्षा के लिए लाखों छात्र छात्राओं ने आवेदन किया है लेकिन जानकारी के अभाव में अधिकतर बच्चों के अभिभावक रिपोर्टिंग नहीं कर पाए हैं वही अभिभावकों द्वारा रिपोर्टिंग करने के बाद स्कूल को अपलोड डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन 20 तारीख तक करना था लेकिन तकनीकी समस्या और पोर्टल के नहीं चलने के कारण कहीं स्कूल इस कार्य को पूर्ण नहीं कर पाए हैं इस कारण से आरटीई में आवेदन करने वाले बच्चों के प्रवेश प्रक्रिया मैं दस्तावेज वेरिफिकेशन और रिपोर्टिंग बड़ी बाधा बन गई है महेंद्र मीणा ने मांग की है कि राज्य सरकार वास्तव में अगर गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में निशुल्क प्रवेश दिलवाना चाहती है तो रिपोर्टिंग और दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए कुछ समय और दिया जाए ताकि वंचित बच्चे रिपोर्टिंग कर सकें और जिन बच्चों ने रिपोर्टिंग कर दी है उनका स्कूलों द्वारा दस्तावेज वेरिफिकेशन किया जा सके ।