चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र से निकलने वाली गंभीरी नदी में गुरुवार को महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर एक भ्रूण मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं दूसरी ओर पुलिस भी मौके पर पहुंची गोताखोरों की मदद से भ्रूण को नदी से निकलवा कर सांवलिया राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया गया है चिकित्सकों के अनुसार भ्रूण 3 से 4 दिन पुराना व बालिका का बताया जा रहा है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस को गंभीरी नदी में एक भ्रूण पड़ा होने की सूचना मिली इस पर शहर कोतवाल विक्रम सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलवा कर भ्रूण को बाहर निकलवाया। इस दौरान गंभीर नदी पुलिया पर तमाशबीनो की भीड़ लग गई। पुलिस ने भ्रूण को सांवलियाजी चिकित्सालय पहुंचाया और प्रकरण दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि भ्रूण 7 से 8 माह का पूर्ण विकसित बालिका का है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया ।