बी एम राठौर
सांगोद 24 फरवरी दिनांक 19 फरवरी रविवार बपावर कंला में परवन नदी की पुलिया के नीचे शव मिलने पर श्रीमान तहसीलदार महोदय, द्वारा अधिशाषी अधिकारी को अवगत करवाया कि शव नदी में से निकालने हेतु तैराको को बुलाया जावे इसकी सूचना अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार मालव द्वारा सामाजिक विकास सेवा समिति के सदस्यो को दी एवं पालिका के जमादर हंसराज को अवगत करवाया गया कि वाहन के साथ शव का रेस्क्यू करने हेतु वाहन के साथ रेस्क्यू संबंधित उपकरण एवं समिति के सदस्यो के साथ तुरन्त प्रभाव से मौके पर पहुचे इस पर टीम के सभी सदस्य मौके पर पहुये एवं नदी में मगरमछ होने के बावजूद भी अपनी जान की फरवाह किये बिना नदी मे छलाग लगा दी और शव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सामाजिक विकास सेवा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यो को पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत व अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार मालव द्वारा आज दिनांक 24.02.2023 को पालिका भवन में माला महनाकर स्वागत किया। उक्त अवसर पर सामाजिक विकास सेवा समिति अध्यक्ष शबराती अली, समिति विधान सभा अध्यक्ष मुस्ताक भाई चैधरी, टीम सदस्य शाकीर हुसैन, नासीर हुसैन, शावेद अली, शकील अहमद, अहमद हुसैन आदी मोजूद रहे।