दिनांक 24 फरवरी को छबड़ा ब्लॉक की समस्त एएनएम और सीएचओ का एक दिवसीय पोषण पर प्रशिक्षण बीसीएमओ ब्लॉक आफिस छबड़ा के मीटिंग हॉल में किया गया, प्रशिक्षण में जिला मास्टर प्रशिक्षक श्रीमति हेमलता, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी छबड़ा डॉक्टर महेश भूटानी जिला कार्यक्रम प्रबंधक नरेंद्र जांगिड आईपीई ग्लोबल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया,
नरेंद्र जांगिड़ द्वारा राजपुष्ट परियोजना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई, उसी के क्रम में पोषण चैंपियन द्वारा की जा रही काउंसलिंग, और ब्लॉक में स्वास्थ्य फैसिलिटी में लगाई गई डिजिटल वेइंग मशीन एवं कार्य के संदर्भ में जानकारी दी गई, एवम पीसीटीएस आईडी के महत्व को रेखांकित किया, साथ ही कैश ट्रांसफर स्कीम प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इसके साथ आईपीई ग्लोबल के खंड कार्यक्रम प्रबंधक आसिफ मोहम्मद वह अनुराधा सोनी ने जन आधार का केस ट्रांसफर स्कीम में महत्व को समझाया ओर जनआधार में खाते को कैसे अपडेट करवाये इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी गई।
जिला मास्टर ट्रेनर श्री हेमलता जी द्वारा एएनएम मॉड्यूल में स्वर्णिम 1000 दिवस एवं गर्भवती महिलाओ के महत्त्वपूर्ण वजन वृद्धि, पीएमएमवीवाई आईजीएमपवाई , महिलाओ में एनीमिया की स्थिति माइल्ड, मॉडरेट, सीवियर एनीमिया, आयरन, कैल्शियम की गोलियां,4 ए एन सी की अनिवार्य जांच, तथ्य एवम मिथक पर महत्वपूर्ण एवम सारगर्भित जानकारी दी गई,
BCMHO ने संबोधित करते हुए एमसीएचएन दिवस के दौरान महिलाओ को विस्तृत परामर्श देने और स्वास्थ्य संकेतकों मे सुधार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस दौरान बीपीएम सुरेश कुमार नागर,बीपीएम अनुराधा सोनी, आसिफ मोहम्मद व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।