न्हाण लोकउत्सव मैं किन्नरों की अहम भूमिका रहती हैं
न्हाण पर
बी एम राठौर
सांगोद 26 फरवरी रविवार को आज चौधरी जी की बावड़ी पर को न्हाण अखाड़ा चौधरी पाड़ा की ओर से पूजा अर्चना की गई न्हाण अखाड़ा चौधरी पाड़ा के पंच पटेलों द्वारा चौधरी जी की बावड़ी पर पूजा अर्चना मां ब्रह्माणी का चौक से शुरू होकर बड़े बाजार कुमारो का मोहल्ला कोटा रोड होते हुए चौधरी जी के बावड़ी पर पहुंची जो डीजे की धुन के आगे-आगे किन्नर नाचते चल रहे थे और उसके पीछे पंच पटेलों द्वारा पूजा लेकर भारी तादाद में लोग उनके साथ में चल रहे थे।
और चौधरी जी की बावडी पर पहुंचने के बाद वहां पर एक छोटी मीटिंग का आयोजन भी हुआ जिसमें कई समितियों की कार्यकारिणी का गठन किया गया औरअपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी है।
चौधरी जी के बावडी पर पूजा अर्चना कर आरती करके सभी को प्रसाद वितरण किया गया इस पूजा अर्चना के साथ ही सांगोद का न्हाण का आगाज आज से ही शुरू हो गया है
अब न्हाण लोकोत्सव की तय्यरियाँ भी धीरे धीरे जोर पकड़ने लगी है कलाकार कपड़े सिलवाने लगे तो पंच पटेल भी अपनी अपनी तय्यारी में जुटे है ऐसे में न्हाण की रंगत कस्बे में परवन चड़ने लगी है वही कुछ लोग अपने बच्चों को शाही उमराव बनाने के लिए घोड़ी बाजो व डी जे वालो को साई पेटी देकर घोड़ी को पक्की कर रहे है