छबड़ा नगर पालिका कस्बे की सफाई पर कई तरह के दावे करती हो लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही नजर आती हैं । कस्बे में कई तरह के खेल व सांस्कृतिक धार्मिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु रहा छबड़ा का मुख्य खेल मैदान बदहाली के दौर से गुजर रहा है। जिससे आम लोगों व खिलाड़ियों में भारी रोष व्याप्त है। पूर्व में खेल मैदान को दुरूस्त करने के नाम पर लाखों रुपये खर्च किया जा चुका है, लेकिन आज के समय में यह मैदान प्रशासन व पालिका की लापरवाही के कारण बदहाल हो चुका है। शहर के बीचों-बीच का यह मैदान आज के समय में स्मेकचियों दारू पीने वालों का स्थान बन गया है ।
मैदान के चारों ओर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है । दारू की बोतलें पड़ी हुई है श्याम को मैदान में वॉक के लिए आने वाले लोगो को बदबू के कारण अपनी नाक को बंद कर पड़ रहा है । खेल मैदान पर किसान आंदोलन टेंट गत 4 माह से लगा हुआ है ।उसका भी प्रशासन अभी तक कोई समाधान नही निकाल पाया ।