बीएम राठौर
सांगोद 28 जनवरी
सांगोद मौलाना अबुल कलाम आज़ाद कम्युनिटी हॉल में देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन कर उनकी तस्वीर पर फ़ुल माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी । सांगोद कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने बताया कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक राजेन्द्र प्रसाद जी ने विभिन्न पदों पर रहते हुए देश के विकास में अमूल्य योगदान दिया जो सदैव वंदनीय रहेगा। जिसमें फुलचंद गोचर, सहवरित पार्षद सलीम अंसारी, महमूद खान, दौलतराम मेघवाल, उस्मान शेख़, पार्षद ओम सोनी, शाकिर पठान, रमाकान्त कुशवाह, मोहम्मद हनीफ़, मुख़्तार भाई, बलराम बेरवा, एजाज़ मिर्ज़ा, रामबाबु मेघवाल, बशीर भाई, विजय वाल्मीकि दानिश खान सलमान मोजुद रहे।