पुलिस अधीक्षक बारां राजकुमार चौधरी ने सभी थानाधिकारियों व वृताधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों गांजा , स्मैक , अफीम , डोडा – चूरा आदि की तस्करी की रोकथाम हेतु अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के निर्देशन में पूजा नागर वृताधिकारी वृत छबड़ा के सुपरविजन में निर्देश चंद्रप्रकाश पु ० नि ० थानाधिकारी छीपाबड़ौद मय जाप्ता ने दौरान नाकाबंदी कर सोनू पेट्रोल पंप के पास अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध पिकअप बोलेरो अकलेरा की तरफ से आती हुई नजर आई जिसको हाथ का इशारा देकर रोकने का प्रयास किया तो पिकअप चालक फ़िल्मी अन्दाज़ में खतरनाक तरीके से पिकअप को तेज गति से नाकाबंदी तोडकर भगाने लगा। जिसका पीछा करके डिटेन किया गया , पिकअप में 02 व्यक्ति बैठे हुए थे , जिन्हें डिटेन कर नाम पते पूछे तो पिकअप चालक ने अपना नाम रिजवान खान निवासी अंबेडकर कोलोनी पीपाड़ सिटी थाना पीपाङ सिटी जिला जोधपुर ग्रामीण एवं पास बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पृथ्वीराज उर्फ पिन्टु निवासी बावँरला थाना डांगियावास जिला जोधपुर कमिश्नरेट का होना बताया । डिटेनशुदा संदिग्ध दोनो व्यक्तियों से पूछताछ कर पिकअप बोलेरो गाड़ी को नियमानुसार चैक तो उसमें काले रंग के कट्टे भरे हुए मिले , जिनमें 603.750 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा होना पाया जिसको मय बोलेरो पिकअप के जब्त कर प्रकरण संख्या 111 / 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर गया है गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है । बारां पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।पुलिस टीम में चंद्रप्रकाश यादव थानाधिकारी,नंदसिंह लालचंद हेड कांस्टेबल ,किशोर कांस्टेबल , कवर लाल चालक रामवीर शामिल रहे।