बारां पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी के निर्देश अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं तस्करी रोकथाम एवं वंचित अपराधियों की दस्त्याबी हेतु चलाए जा रहे आभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां जिनेन्द्र जैन एवं शोजी लाल मीणा पुलिस उप अधीक्षक अटरू के सुपरविजन मे थाना अधिकारी मान सिंह मीणा थाना अधिकारी थाना कवाई ने मय जाप्ते से एक युवक को अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया हे युवक ग्राम मुंडला के हनुमान जी मंदिर के पास रोड़ पर पहुंचा जहां पर एक वेयक्ति हनुमान जी के मंदिर पर अपने दाहिने हाथ में देशी कट्टा लहराता हुआ जनता में भय व्याप्त कर अपना ग्राम मुंडला व उमर थाना वर्चस्व बनाने के लिए गांव के लोगो को पास में आने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था जो कवाई पुलिस जाप्ते को देख कर और ज्यादा अत्तेजित होकर पुलिस जाप्ते को आगे बड़ने पर गोली चलाने की धमकी देने लगा पुलिस जाप्ते में दिनेश कुमार मीणा 1030 बैल्ट नंबर पर्वत सिंह 816 ने अपनी जान की बाजी लगा कर मुलजिम सुरेन्द्र कुमार पुत्र केदार लाल धाकड़ को हनुमान जी के चबूतरे के पीछवाडे में अपने आप को छिपाकर पलक झपकते ही डीटेन शुदा व्यक्ति को अवैध लोड देसी कट्टा 315 बोर सहित पकड़ा हे जिसको बाद में कवाई पुलिस ने घेरा देकर पकड़ कर डीटेन किया
पुलिस टीम में कवाई थाना अधिकारी मान सिंह मीणा, प्रकाश चंद नागर, दिनेश मीणा,विजय कुमार, सुरेश चंद, पर्वत सिंह गिरधारी पुलिस आदि ने युवक को गिरफ्तार किया हे