नई दिल्ली, 9 मार्च। बहरीन की राजधानी मनामा में आयोजित हो रही अंतर संसदीय संघ की 146वीं सभा में भाग लेने के लिए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय दल गुरूवार देर रात रवाना हुआ।
अपनी यात्रा के दौरान स्पीकर बिरला 10 मार्च आईपीयू के अध्यक्ष दुआर्ते पचेको के साथ बैठक कर पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उसी शाम बिरला का मनामा में रह रहे भारतीय समुदाय से भी संवाद का कार्यक्रम रहेगा।
बिरला की अगुवाई में 11 मार्च 2023 को भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल आईपीयू के एशिया प्रशांत समूह की बैठक में भाग लेगा। बाद में, बिरला बहरीन के राजा के संरक्षण में प्लेनरी हॉल में आयोजित होने वाले सभा के उद्घाटन समारोह में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
मनामा में अपने प्रवास के दौरान बिरला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल 12 मार्च 2023 को आईपीयू की 146वीं सभा की आम सभा में भी शामिल होगा। यहां बिरला सभा को ‘‘शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और समावेशी समाज को बढ़ावा देनाः असहिष्णुता के विरुद्ध लड़ाई‘‘ विषय पर सभा को संबोधित करेंगे। यात्रा के दौरान बिरला 200 साल पुराने श्रीनाथजी (श्री कृष्ण), हिंदू मंदिर का भी दौरा करेंगे जो मनामा, बहरीन के मध्य में स्थित हैं। 13 मार्च से आरंभ होने वाले बजट सत्र के दूसरे चरण को देखते हुए बिरला 12 मार्च को ही स्वदेश रवाना हो जाएंगे।
भारतीय संसदीय दल में लोक सभा सदस्य भर्तृहरि महताब, पूनमबेन माडम, विष्णु दयाल राम; डॉ. हीना विजयकुमार गावित, रक्षा निखिल खडसे, दीया कुमारी और अपराजिता सारंगी तथा राज्य सभा सदस्य तिरुचि शिवा, डॉ सस्मित पात्रा; डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह तथा लोक सभा अध्यक्ष के ओएसडी राजीव दत्ता भी शामिल हैं।
कई देशों के स्पीकर्स के साथ द्विपक्षीय वार्ता
यात्रा के दौरान बिरला कई देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। अन्य गणमान्य लोगों के अलावा बिरला जी20 देशों की संसदो के पीठासीन अधिकारियों से मिलेंगे और उन्हें इसी वर्ष नई दिल्ली में आयोजित होने वाली पी-20 समिट के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करेंगे।