Search
Close this search box.
Traffictail

छबड़ा 23 मार्च को रहेगा किसानो का महापड़ाव

किसान नेता धर्मा धाकड़ ने बताया है कि पिछले 110 दिन से किसान आंदोलन छबड़ा खेल मैदान में चल रहा है सरकार व बीमा कंपनियों को अभी तक किसानो की परवाह नहीं है। पिछले 10 साल से बीमा कंपनी किसान के kcc खाते से बीमा काटती है वो भी बिना किसान से पूछे और जब किसान का बीमा कट चुका है पिछले दो साल से किसान की बरसात की फसल 70 % तक खराब हुई है ऐसे में बीमा कंपनी की नेतिक जिम्मेदारी बनती है कि जिस तरह किसान के खाते से बीमा काटा गया उसी प्रकार किसान को बिना समय बिताए बीमा क्लेम किसान को देना चाहिए । जब किसान की फसल का एक्सिडेंट हो चुका है बीमा एक्सिडेंटल है तो नियम यह बनता है बिमा तुरंत मिलना चाहिए। अब किसान नेता धर्मा धाकड़ का ने बताया है कि 23 मार्च लगभग एक लाख लोग आयेंगे महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि फिर भी हमारी मांगे पुरी नहीं हुईं तो किसान हजारों की संख्या में ट्रेक्टर लेकर बारां मुख्यालय का घेराव करेंगे और यदि फिर भी मांगे नहीं मांगी तो राजधानी का घेराव करने की जरुरत पड़ी तो दिल्ली का घेराव करेंगे इस मौके पर
किसान महावीर धाकड़ , रोसू किसान पुत्र, मीडिया प्रभारी भवर सिंह मीणा, गगन गालव, हेमराज धाकड़, अजय कुमार अहीर, सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे

क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

कांग्रेसजनों ने किया अतिथि शिक्षकों की मांगों का पूर्ण समर्थन अतिथि शिक्षकों को तत्काल नियमित करे राज्य सरकार – पंकज शर्मा सीहोर । सोमवार को अपनी विभिन्न जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों से कांग्रेसजानों ने मुलाकात कर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने बताया कि