किसान नेता धर्मा धाकड़ ने बताया है कि पिछले 110 दिन से किसान आंदोलन छबड़ा खेल मैदान में चल रहा है सरकार व बीमा कंपनियों को अभी तक किसानो की परवाह नहीं है। पिछले 10 साल से बीमा कंपनी किसान के kcc खाते से बीमा काटती है वो भी बिना किसान से पूछे और जब किसान का बीमा कट चुका है पिछले दो साल से किसान की बरसात की फसल 70 % तक खराब हुई है ऐसे में बीमा कंपनी की नेतिक जिम्मेदारी बनती है कि जिस तरह किसान के खाते से बीमा काटा गया उसी प्रकार किसान को बिना समय बिताए बीमा क्लेम किसान को देना चाहिए । जब किसान की फसल का एक्सिडेंट हो चुका है बीमा एक्सिडेंटल है तो नियम यह बनता है बिमा तुरंत मिलना चाहिए। अब किसान नेता धर्मा धाकड़ का ने बताया है कि 23 मार्च लगभग एक लाख लोग आयेंगे महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि फिर भी हमारी मांगे पुरी नहीं हुईं तो किसान हजारों की संख्या में ट्रेक्टर लेकर बारां मुख्यालय का घेराव करेंगे और यदि फिर भी मांगे नहीं मांगी तो राजधानी का घेराव करने की जरुरत पड़ी तो दिल्ली का घेराव करेंगे इस मौके पर
किसान महावीर धाकड़ , रोसू किसान पुत्र, मीडिया प्रभारी भवर सिंह मीणा, गगन गालव, हेमराज धाकड़, अजय कुमार अहीर, सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे