जयपुर पुलिस द्वारा पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओ व राज्यसभा सासंद किरोड़ी लाल मीणा के किये गए दुर्व्यवहार व गिरफ्तारी के विरोध को लेकर आज छबड़ा में छात्र संघ अध्यक्ष बिठल मीणा के नेतृव में छात्रों ने sdm कार्यलय पुहंच जमकर विरोध जताते हुवे सी एम गहलोत का पुतला फूका,
पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं को न्याय दिलाने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को कल बीती रात जयपुर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक गिरफ्तार करने व दुर्व्यवहार करने समेत शहीद की वीरांगनाओं व उनके परिजनों को पायलेट के निवास से आधी रात के समय उठा कर ले जाने व दुर्व्यहार किये जाने की घटना को लेकर जमकर नाराजगी जताते हुवे छात्रों ने sdm कार्यलय पहुच नारेबाजी कर विरोध जताया तो वही दोषी पुलिस कार्मिको के बिरुद कार्यवाही व वीरांगनाओं की मांगे पूरी किए जाने को लेकर ज्ञापन देने जाते समय छात्रो को अंदर नही जाने से खफा हुवे छात्रो ने जमकर हंगामा करते हुवे सड़क मार्ग पर जाम का प्रयास किया किंतु पुलिस की समझाइश के बाद छात्रों ने केवल नारेबाजी कर सी एम गहलोत का पुतला फूंक राज्यपाल के नाम sdm को ज्ञापन सोपा,,