जयपुर में आप और जोधपुर-बाड़मेर में AIMIM की रैलियां
शेखावाटी और मेवात के बाद मारवाड़ में ओवैसी की नजर
राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी मौदान में है. आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने जयपुर मैं रोड शो किया और बीजेपी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दोनों की एक दूसरे से सेटिंग है. साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये चोर-चोर मैसेरे भाई है।
एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी सीकर, झुंझुनूं और नागौर में जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने अलवर और टोंक में भी सभाएं की थी ओवैसी प्रदेश कांग्रेस सरकार को सीधा टारगेट करते हैं। वे आरोप लगाते हैं कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। अल्पसंख्यकों और वंचितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं इसके बावजूद भी सरकार चुप बैठी है। अल्पसंख्यकों पर बढे अत्याचारों को लेकर ओवैसी कांग्रेस सरकार को लगातार घेर रहे हैं।ओवैसी 40 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं।