पान हमारी भारतीय जीवन शैली और परंपरा का अभिन्न अंग है। आपने पान पर लिखे कई मधुर गीतों को सुना होगा। गीत और पान भी हमारे जीवन का आनंद बढ़ाने का काम करते हैं। इसलिए कभी-कभी इसका भी स्वाद ले लेना चाहिए।
आज चाणक्यपुरी स्थित प्रथम पान वाला पर *लोकप्रिय विधायक सुदेश जी राय*एवं समाजसेवी अखिलेश राय जी ने साथियों के साथ पान आनंद लिया।