ऐसी कोई भी घटना अत्यंत वेदनाकारी, कष्टप्रद और हृदयविदारक होती है। *विधायक श्री राय* ने परिवारजनों को इस दुखद घड़ी में ढांढस बंधाया और जिला व प्रदेश के
सभी नागरिक बन्धुओं से निवेदन किया कि हमें अपने आस पास स्थित ट्यूबबेल, बोर, नलकूप आदि के गड्डों को खुले नहीं छोड़ना एवं ऐसे सभी खुले हुए गड्डों को मिट्टी द्वारा पूर दिया जिसे से स्वयं के परिवार के एवं अपने स्वजनों के परिवारों के बाल-बच्चों को बेटा-बेटियों को तथा यहां तक कि पशुओं को भी सुरक्षित करा जा सके अन्यथा ऐसी अनहोनि घटनायें होती रहेंगी जो कि मानवता के लिए उचित नहीं हैं ।
[9/6, 8:17 pm] Prem Rai: संवाददाता ,,प्रेम राय