Search
Close this search box.
Traffictail

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई चार लाख की सहायता,, स्वर्गी सुष्टि कुशवाह,,,

: विगत दिनांक 08.06.2023 को ग्राम मुंगावली, सीहोर के खुले हुए बोरवेल के गड्डे में गिर जाने से दुखद घटना में *दिवंगत स्व.सृष्टि कुशवाह* के निवास पर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रदेश के संवेदनशील *मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान* द्वारा त्वरित *4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत किये जाने* का शासन का स्वीकृति पत्र सीहोर *विधायक श्री सुदेश राय* द्वारा बिटिया के परिजनों को सौंपा गया।

ऐसी कोई भी घटना अत्यंत वेदनाकारी, कष्टप्रद और हृदयविदारक होती है। *विधायक श्री राय* ने परिवारजनों को इस दुखद घड़ी में ढांढस बंधाया और जिला व प्रदेश के
सभी नागरिक बन्धुओं से निवेदन किया कि हमें अपने आस पास स्थित ट्यूबबेल, बोर, नलकूप आदि के गड्डों को खुले नहीं छोड़ना एवं ऐसे सभी खुले हुए गड्डों को मिट्टी द्वारा पूर दिया जिसे से स्वयं के परिवार के एवं अपने स्वजनों के परिवारों के बाल-बच्चों को बेटा-बेटियों को तथा यहां तक कि पशुओं को भी सुरक्षित करा जा सके अन्यथा ऐसी अनहोनि घटनायें होती रहेंगी जो कि मानवता के लिए उचित नहीं हैं ।
[9/6, 8:17 pm] Prem Rai: संवाददाता ,,प्रेम राय

क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

कांग्रेसजनों ने किया अतिथि शिक्षकों की मांगों का पूर्ण समर्थन अतिथि शिक्षकों को तत्काल नियमित करे राज्य सरकार – पंकज शर्मा सीहोर । सोमवार को अपनी विभिन्न जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों से कांग्रेसजानों ने मुलाकात कर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने बताया कि