सीहोर
सीहोर कोतवाली की सूझबूझ से नकली नोट चलाने भिंड निवासी अपराधी पकड़ाया
गांधी रोड पर ₹100 रुपए,नकली नोट चलाने वाला को किया गिरफ्तार सीहोर कोतवाली पुलिस ने, कई दुकानों पर नकली नोट देखकर कपड़े खरीद चुका था अपराधी, इसी बीच सीहोर बस स्टैंड पर दारू लेने पर शंका हुई दुकानदार को बुलाया सीहोर कोतवाली पुलिस को फिर कोतवाली पुलिस के द्वारा जहां जहां पर सामान खरीदा वहां पर अपराधी को लेकर किए गए नकली नोट जप्त, नकली नोट लेकर सामान दे चुके व्यापारी ने मीडिया को बताया हमको समझ में ही नहीं आया कि यह नकली नोट है,, पूरे ओरिजिनल जैसे लग रहे थे नकली नोट ,
वाइट,, कोतवाली टीआई
वाइट,, दुकानदार
रिपोर्ट,,, प्रेम राय