सीहोर में
आज बांस एवं बांस शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया जी का सीहोर नगर आगमन हुआ श्री पिरोनिया जी बंशकार समाज के मोहल्ले जाकर समाज जनों की समस्याएं सुनी इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री धानुक समाज के प्रदेश सचिव रवि नागले समाज हित में चार सूत्री एक मांग पत्र श्री पिरोनिया जी को प्रस्तुत किया जिसमें बांस निगम के माध्यम से बांस के पौधे रोपण के लिए बंशकार समाज को 5 एकड़ जमीन के पट्टे दिए जाएं युवा बेरोजगार के लिए 50% सब्सिडी पर पांच लाख के लोन की व्यवस्था की जाए जिससे वह अपने रोजगार स्थापित कर सकें बांस की नवीन वही बनाई जाए एवं बांस के कारीगरों को बांस उपलब्ध कराया जाए प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के माध्यम से बांस की बनी वस्तु कोई ट्रेनिंग दी जाए जिससे युवा सीख कर अपना व्यवसाय कर सकें कार्यक्रम में श्री पिरोनिया ने कहा कि देश आजाद हुआ उसके बाद अगर किसी सरकार ने बंशकार समाज को ध्यान दिया है तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई रही है समाज भी योजना का लाभ उठाएं रेस्ट हाउस में वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली एवं अधिकारियों को निर्देश दिए शीघ्र नवीन बांस वही विधानसभा स्तरीय कैंप लगाकर बनाई जाए एवं ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की जाए शेष मांग पत्र की मांग माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर शीघ्र पहुंच जाएंगी इस अवसर पर वार्ड के पार्षद नगर पालिका के अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर जनपद उपाध्यक्ष शंकर जयसवाल भाजपा जिला महामंत्री रवि नागले अनु जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नीरज जाटव उदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवेंद्र राय सरपंच मनोज बर्मा एवं समाज के वरिष्ठ जन माता बहने उपस्थित रहे