भारतीय जनता पार्टी आष्टा नगर की महत्त्वपूर्ण बैठक श्री नाथ जी मन्दिर आष्टा में उपस्थित होकर प्रवासी विधायक श्री डी सी वर्मा जी द्वारा दिए गए वक्तव्य को सुना और समझा एवम् वाहन रैली में शामिल हुआ
स्नेह और विश्वास की डोर होगी और मजबूत।
भैया शिवराज देंगे लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का “तोहफा”
आष्टा विधानसभा क्षेत्र की लाडली बहनों को भोपाल जंबूरी मैदान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गोपाल सिंह इंजीनियर अध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों को मिला आत्मनिर्भर और स्वावलंबन का उपहार।
कार्यक्रम में लाडली बहनों को भोपाल जंबुरी मैदान के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाबहनों में अपार उत्साह देखने को मिला शिवराज सिंह की लाडली बहनों ने अपने भईया की लम्बी उम्र की कामना करते हुए ” मध्यप्रदेश में फिर से कमल खिलाना है और भाजपा को लाना हैं” जेसे अनेकों नारे के जय घोष किए इस अवसर पर हरेंद्र सिंह ठाकुर सुरेशकुमार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण उपस्थित थे
#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना