*छतरपुर प्रेम न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश
*राजस्व महाअभियान में लापरवाही के चलते एसडीएम ने 15 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस किए जारी* ।।
*दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश किए जारी*
आपको बता दें समस्त मध्यप्रदेश में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है राजस्व महाअभियान को गंभीरता से लेते हुए गौरिहार एसडीएम ने आज 15 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जिसमें नक्शा तरमीम में कार्य में लापरवाही के चलते एसडीएम ने आज पटवारियों को तीन दिवस के अंदर जवाब मांगे है समय सीमा पर संतुष्टि पूर्वक जवाब न मिलने की दशा में 2 वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए हैं ।।
*इन पटवारियों को जारी हुए नोटिस*
अमित त्रिवेदी हल्का पटवारी चितहरी,विनोद कुमार यादव दादूताल, वीरेन्द्र राजपूत देवपुरवा, सीलप ,संदीप कंठल नयादुंग,विनोद यादव पड़रिया, इमलाही ,विचित्र बाबू विश्वकर्मा पेविथर, रवींद्र राजावत बकतौरा,
अरूण अहिरवार पुराणदुंग,
राजेशअहिरवाभवानीपुर,खुदेरी,चक्बशिवराजपुर ,आशीष तिवारी अतरिक्त प्रभार सिसोलर, रावपुर
रतिराम अहिरवार रामपुर घाट, चकौरा कछार ,चकरासुला01,03
पूर्णिमा द्विवेदी हरवंशपुर, घौरारा
हरीश खरे हिनौता
अमित त्रिवेदी अतर पठा
सुशील प्रजापति इटौरा
राजू अहिरवार उर्दीपुरवा
सत्यप्रकाश अहिरवार चकरामपुर को नोटिस जारी हुए