स्थान बुरहानपुर मध्य प्रदेश
स्लग:- बाइक चोर पकड़ाया
————————————–
एंकर:- बुरहानपुर जिले के कोतवाली थाना पुलिस को बाइक चोर को पकड़ने में सफलता मिली है, दरअसल बस स्टैंड क्षेत्र के समीप स्थित अपना लॉज के सामने से आरोपित ने प्लेटिना बाइक चुराई थी, इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज़ की सहायता से 24 घंटे के भीतर बाइक चोर को खोज निकाला, CSP गौरव पाटिल ने बताया कि आरोपी महेश पिता संतोष चौहान अपना लॉज के पास से 8 किमी दूर तक पैदल बाइक धकेलते गया, इस दौरान आरोपी चोर अपना लॉज के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी करते हुए दिखाई दिया, जो सरस्वती डेयरी, सिंधी बस्ती, इंदिरा कॉलोनी चौराहे पर लगे पुलिस विभाग के शासकीय कैमरों में भी कैद हो गया, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता चला कि आरोपी बहादरपुर की ओर गया है, फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने बहादरपुर में सर्चिंग अभियान चलाकर आरोपी को धरदबोचा, कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
*बाईट 01:- गौरव पाटिल, CSP बुरहानपुर।*
बुरहानपुर ब्यूरो सुभाष सपकाले