सीहोर
, रिपोर्ट प्रेम राय
*आगामी 7 मार्च से सीहोर की पवित्र देव भूमि कुबेरेश्वर धाम पर अंतराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी* के पावन सानिध्य में होने जा रहे *भव्य रुद्राक्ष महोत्सव शिव महापुराण कथा* की तैयारियों को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में *लोकप्रिय विधायक श्री सुदेश राय जी सम्मिलित हुए एवं सपत्नीक गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।* साथी सभी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर तन मन धन के साथ सहयोग करने का आश्वासन दिया साथी विश्व विकसित पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने सभी समाज के प्रतिनिधि का साल पुष्प के साथ स्वागत किया साथी पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा बताया गया रुद्राक्ष नहीं बांटे जाएंगे लगातार सात दिन कथा होगी और भी शहर ग्राम की खबरों के लिए देखते रहे प्राइम न्यूज़ सीहोर से प्रेम राय की विशेष रिपोर्ट