सीएम मोहन यादव का बयान,, अपने 6 माह के कार्यकाल का ब्यौरा देते हुए कहा कि, मप्र में आईटी के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे,, इस संबंध में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी दो बार चर्चा हुई हे,, साइंस सिटी बनेगी,, इंदौर के बाद भोपाल, जबलपुर सहित अन्य शहरों में काम होगा,, मप्र में सेमी कंडक्टर बनाने की संभावनाओं को लेकर अधिकारियो को निर्देशित किया हे,, जल्दी ही बेगलूर का भी दौरा करेंगे,, मप्र में सेमी कंडक्टर पॉलिसी बनेगी,,
मंत्री , अधिकारी, जन प्रतिनिधि, कॉलेज, गांव गोद लेकर विकास करवाए,,
इंदौर की हुकुमचंद मिल की तरह प्रदेश की अन्य बंद पड़ी मिलो के मजदूरों के बकाया भुगतान की प्रक्रिया जारी हे,, काम कर रहे हे,,
15 अगस्त से पहले जिलों के प्रभार मंत्रियों को दे दिए जायेंगे,,
एयर एंबुलेंस सेवा मप्र में शुरू की गई हे,,
पिछली सरकार की कोई योजना बंद नही होगी,,
खनिज नीलामी में मप्र देश में अव्वल हे,,
लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना जारी रहेगी,,