Search
Close this search box.
Traffictail

बुधनी विधानसभा के भेरूंदा दिमावर ग्राम में सोसाइटी समिति में काटे जा रहे हैं मूंग के तौलाई में फर्जी बिल,,,, , आज तक नहीं हुई कार्रवाई मिली भगत से हो रहा है भ्रष्टाचार,,,,

लोकेशन बुधनी
रिपोर्टर प्रेम राय

बुधनी विधानसभा के भेरूंदा डिमावर ग्राम मैं मूंग तुलाई में फर्जी बिल सोसाइटी समिति में काटे जा रहे हैं

जी हां हम बता दे आपको विक्रम कुशवाहा ऑपरेटर का ऑडियो ₹500 में फर्जी बिल बनाने का हो रहा है वायरल,,
हम आपको बता दें जब हमारी सी न्यूज़ की टीम ग्राम डिमांडर जिला सीहोर में पहुंची तो एक चौंकाने वाले मामला और सामने आया वहां पर समिति प्रबंधक दिनेश यादव वहां मौजूद नहीं रहे जब हमने वहां जानकारी लेनी चाहिए तो वहां पर जो लोग की लिस्ट लगी हुई है 10 लोगों की सोसाइटी में काम करने की पर तीन लोग ही वहां पर कार्य करते हुए पाए गए 7,लोग ना मौजूद दिखे ना हाजारी रजिस्टर हमको,,, नहीं,, दिखाया गया,, समिति प्रबंधक से हमने जब फोन पर चर्चा की तो उन्होंने रजिस्टर दिखाने को मना कर गोल-गोल जवाब कर मामले को ठंडा बस्ती में डाल दिया जबकि खुलेआम मूंग तुलवा में जो भ्रष्टाचार हो रहा है जिसमें विक्रम सिंह कुशवाहा का ऑडियो वायरल हो रहा है उसको बचाने में पूरा समिति प्रबंधक बचाव में लग गया है आप खुद देखें पूरे वीडियो कैसे कोई भी जवाब ना दे रहा है एवं एक दूसरे पर फोन पर बात कर कर मामले को ठंडा कर जा रहा है क्या इस मामले पर कोई बड़ी कार्रवाई होगी या हर बार की तरह यह मामला भी ठंडा कर दिया जाएगा

व्हाइट=1= P.N. यादव मुख्य कार्यपालक अधिकारी

क्या गुजरात में आप की मौजूदगी से भाजपा को फायदा मिला?

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

सीहोर पटवारी ने फर्जी तरीके से 45 एकड़ जमीन फर्जी लोगों के नाम की इस खेल का मास्टरमाइंड, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री शंकर जायसवाल,, जो इछावर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बनकर पूरा काम संभाल रहे हैं अब तो जांच का विषय बना है मोटी रकम लेकर वहां पटवारी ने किया कारनामा,पटवारी एवं भाजपा नेता सहित कुल 6 पर एफआईआर दर्ज

कांग्रेसजनों ने किया अतिथि शिक्षकों की मांगों का पूर्ण समर्थन अतिथि शिक्षकों को तत्काल नियमित करे राज्य सरकार – पंकज शर्मा सीहोर । सोमवार को अपनी विभिन्न जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों से कांग्रेसजानों ने मुलाकात कर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने बताया कि