सीएम डॉ मोहन यादव ने पहुंचे भोपाल सेंट्रल जेल
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को दी बधाई
सेंट्रल जेल में भगवान कृष्ण के जन्म का नाट्य रूपांतरण हुआ
कैदियों ने सुधारगृह में मनाई कृष्ण जन्माष्टमी
सीएम डॉ मोहन यादव का संबोधन
कारागृह में भगवान का जन्म होता है
अंधेरी रात में दीपक का महत्व जो होता है वो भगवान कृष्ण के जन्म से समझते हैं
5000 साल पहले ये सब हुआ
जेल से निकलकर कोई या किसी का बच्चा अपनी पहचान बनाई ये विरोधाभासी हो सकती है
सीएम ने सभी को मंगल कामना और बधाई दी
शुभकामना और मंगल कामना में अंतर है
हम सब को ऐसे अवसर पर मंगल कामना देनी चाहिए
बधाई किसी के जन्मदिन या अन्य अवसर पर दिया जाता है
सीएम ने जेल में कई कार्यों का किया लोकार्पण